अंतरिम जमानत के लिए उच्चतम न्यायालय अर्णब गोस्वामी
नई दिल्ली- जहां एक तरफ पूरे भारत में अर्णब गोस्वामी मामले में जनता द्वारा विरोध किया जा रहा है वही अब माननीय उच्च न्यायालय से अर्नव गोस्वामी को राहत नहीं मिलने के बाद अब उन्होंने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है | अब अर्णब गोस्वामी द्वारा अवैध गिरफ्तारी के संदर्भ में अंतरिम जमानत दिए जाने के लिए याचिका उच्चतम न्यायालय में पेश की है | विश्व सूत्रों के मुताबिक उच्चतम न्यायालय द्वारा शाम 4:00 बजे उक्त याचिका पर सुनवाई की जाएगी | बताया जा रहा है कि बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका पर कोई राहत नहीं दी गई तो अब अर्णब गोस्वामी द्वारा एक एसएलपी उच्चतम न्यायालय में दायर की और उसमें उन्होंने अंतरिम जमानत दिए जाने की गुहार उच्चतम न्यायालय से की है | गोस्वामी की गिरफ्तारी का मामला जिस तरीके से पूरे देश में छाया हुआ है उसके बाद से सभी लोगों की नजर अब उच्चतम न्यायालय पर टिक गई है | ऐसे में अब देखना है कि उन्हें उच्चतम न्यायालय से कोई राहत मिलती है या नहीं |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)