अखिल भारतवर्षीय श्री खाण्डल विप्र महासभा पुष्कर के तत्वाधान में श्री खाण्डल विप्र कर्मचारी संगठन राजस्थान जयपुर द्वारा दिनांक 11:04 2021 को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक के. पी. एस. उडान, विद्याधर नगर, जयपुर में समाज के बच्चों को EWS प्रमाण पत्र बनाने में कठिनाइयों के निराकरण/समाधान हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में EWS का प्रमाण पत्र बनवाने एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी विषय के विशेषज्ञ अधिवक्ता भानुप्रकाश शर्मा व खांडल एसोसिएट सदस्य पंकज खाण्डल द्वारा दी गई।
उक्त कार्यक्रम में खाण्डल विप्र समाज के गणमान्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे | उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में महासभा के अध्यक्ष श्री रामेश्वर जी सोती व कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामप्रसाद जी मंगलहारा व कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष श्री महेश जी चोटिया व सचिव श्री संतोष जी बिलवाल व महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रभा जी पीपलवा और भी अन्य विप्र बन्धु मौजूद रहे जिन्होंने उक्त कार्यशाला में अपने अनुभव एवं जानकारियां समाज बंधुओं से साझा की | कोरोना महामारी की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में अधिक संख्या में लोगों के किसी कार्यक्रम में उपस्थिति की मनाही होने के कारण पदाधिकारियों ने इस कार्यशाला को Zoom app एवं Google Meet पर live करने का निर्णय लिया | उक्त कार्यक्रम में कर्मचारी संगठन के पूर्व अध्यक्ष व अनुभवी श्री अशोक जी खाण्डल ने लोगों को इस हेतु जागरूक किया। वर्तमान में समाज की ओर से की गई इस ऑनलाइन मीटिंग का समाज बंधुओं ने स्वागत किया | कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष श्री महेश जी चोटिया व सचिव श्री संतोष जी बिलवाल द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और समाज बंधुओं को आयोजन में सहयोग करने और उपस्थिति हेतु धन्यवाद दिया |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)