हाल ही में मिले नेशनल अवार्ड की खुशी के साथ कंगना रनौत आज अपना जन्मदिन मना रही है। लेकिन अब क्या वे आने वाले दिनों में ऐसी अवॉर्ड विनिंग एक्टिंग जारी रखेगी या हिंदी सिनेमा को छोड़कर राजनीति में एंट्री लेंगी, यह कंगना की आने वाली तीन फिल्में तय करेंगी। कंगना के खाते में हिट फिल्में भले ही गिनती की हो, लेकिन अवॉर्ड्स के मामले में अपनी समकालीन अभिनेत्रियों से काफी आगे हैं। अन्य अभिनेत्रियों के मुकाबले कंगना की झोली में कई अवॉर्ड्स भी ज्यादा हैं। कंगना के जन्मदिन से 1 दिन पहले ही 22 मार्च को मणिकर्णिका और पंगा में अभिनय के लिए कंगना को नेशनल अवार्ड मिला है। यह कंगना का चौथा नेशनल अवार्ड है। इससे पहले भी फैशन, क्वीन, और तनु वेड्स मनु रिटर्ंस के लिए भी यह अवार्ड जीत चुकी हैं।
कंगना के फिल्मी करियर की बात करें तो 2015 में कंगना की रिलीज हुई फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स सुपरहिट रही थी। उसके बाद पिछले 5 साल में मणिकर्णिका के अलावा कोई भी फिल्म सफल बिजनेस नहीं कर सकी। फिल्म प्रोड्यूसर और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर का कहना है कि लगातार कई फ्लॉप फिल्में देने का मतलब यह नहीं कि कोई एक्टर खत्म हो गया या उसकी काबिलियत पर शक किया जाए। बहुत सारे एक्टर्स ने सीरीज में फ्लॉप फिल्में दी हैं। लेकिन फिर भी उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है। गिरीश जौहर के अनुसार कंगना बेहतरीन अदाकारा है। जाहिर है उनकी हर फिल्म से दर्शकों को बहुत उम्मीदें होती है।
कंगना की आने वाली फिल्म “थालाइवी” से दर्शकों को काफी उम्मीद है। थलाइवी फिल्म को लेकर तमिल फिल्म ट्रेड जर्नलिस्ट भरत कुमार का कहना है कि फिल्म निर्देशक एएल विजय का फिल्मी करियर कई सालों से मुश्किल भरा रहा है। तमिलनाडु के लोगों को तो कंगना में कोई इंटरेस्ट नहीं है, लेकिन जयललिता की कहानी में बहुत है। उस क्लाइमैक्स में भी इंटरेस्ट है कि फिल्म में जयललिता की मौत के रहस्य को कैसे दर्शाया गया है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों की माने तो लॉकडाउन के बाद चेन्नई में 30 फिल्में रिलीज हुई है लेकिन सिर्फ विजय की फिल्म “मास्टर” ने ही बिजनेस उम्मीद से अच्छा किया है। जयललिता पर एम एक्स प्लेयर पर पहले ही वेब सीरीज आ चुकी है। इसके अलावा तीन और तमिल निर्देशक जयललिता की बायोपिक पर काम कर रहे हैं।
दक्षिण भारत के नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूटर जी धनंजयम बताते हैं कि कंगना तमिलनाडु में बतौर एक्ट्रेस पसंद की जाती है। फिल्म में कंगना और जयललिता की कहानी देखने लोग थिएटर में जाएंगे। फिल्म जयललिता की कहानी को थिएटर में हिट करवा सकता है। फिल्म में अगर तमिल सेंटीमेंट के साथ कोई छेड़छाड़ हुई तो चेन्नई की सड़कों पर गाना होना तय है।
इसके बाद कंगना की फिल्म “धाकड़” और “तेजस” आएंगी लेकिन तीनों फिल्मों में सिर्फ कंगना ही मुख्य किरदार में है। धाकड़ में एक्शन देखने को मिलेगा, तो कंगना तेजस में एक महिला पायलट के किरदार में नजर आएंगी।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)