अजमेर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) की अजमेर स्थित ग्रुप केंद्र-1 के संयुक्त अस्पताल में गायनाकोलॉजिस्ट और रेडियोलॉजिस्ट पदों पर भर्ती के लिए CRPF ग्रुप-1 के गोल्फ कोर्स रोड स्थित अस्पताल में अब 22 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे से वॉक इन इंटरव्यू लिए जाएंगे। पूर्व में यह इंटरव्यू 14 अप्रैल को होने थे। अभ्यर्थी इसके लिए CRPF की की ऑफिशियल वेबसाइट से भी जानकारी ले सकते हैं।
उप महानिरीक्षक ने भर्ती से संबंधित दी जानकारी।
CRPF ग्रुप केंद्र के उपमहानिरीक्षक अजय मिश्रा ने बताया कि केंद्र के अजमेर स्थित संयुक्त अस्पताल के लिए गायनाकोलॉजिस्ट की एक और रेडियोलॉजिस्ट के 1 पदों पर भर्ती होगी। चिकित्सक का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों को 22 अप्रैल को प्रातः 9:00 अपने मूल व छाया प्रति दस्तावेज , 5 फोटो, डिग्री, आयु व अनुभव के प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना होगा। इसके लिए सादे कागज पर आवेदन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इन दोनों पदों के लिए आवेदकों की आयु 70 वर्ष से कम होनी चाहिए। उनके पास पद का अनुभव भी होना चाहिए। इसके लिए विस्तृत जानकारी CRPF की वेबसाइट www.crpf.gov.in तथा www.crpf.nic.in तथा फोन नंबर 0145-2671791 पर ली जा सकती है।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)