लंबे इंतजार के बाद 13 अगस्त को अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, संजय दत्त और एमी विर्क स्टारर फिल्म “भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया” रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाने वाला है। जिसका धमाकेदार दूसरा ट्रेलर हाल ही में मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है।
हाल ही में अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का दूसरा ट्रेलर जारी करते हुए लिखा है “भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया” ऑफिशियल ट्रेलर 2। कई दुर्गम परेशानियों का सामना करते हुए हमारे हीरोज ने हमें जीत दिलाई थी। हम देखेंगे ऐसे ही छिपे हुए हीरोज को। सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार में।
फिल्म के गाने भी है चर्चा-
फिल्म रिलीज से पहले ही कुछ समय पहले मेकर्स ने इसके गाने रिलीज किए हैं। फिल्म का गाना हंजुगम, भाई भाई और जालिमा कोकाकोला रिलीज हो चुके हैं। जहां भाई भाई में संजय दत्त नजर आए हैं, वहीं दूसरी तरफ जालिमा कोकोकोला गाने में नोरा फतेही का धमाकेदार डांस नजर आ रहा है।
यह फिल्म कई आम महिलाओं और एयरफोर्स के कुछ जवानों की कहानी होने वाली है। पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच महिलाओं ने सेना की मदद करते हुए रातों-रात एयरस्ट्रिप तैयार करवाई थी। जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
फिल्म के रिलीज हुए पहले ट्रेलर को मिला था जबरदस्त रिस्पांस-
मेकर्स द्वारा फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया के पहले ऑफिशियल ट्रेलर की रिलीज के समय भी जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला था। अब जब फिल्म का दूसरा ऑफिशल ट्रेलर रिलीज हुआ है तो उसे भी देखकर लोगों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म आने वाले 15 अगस्त से पहले 13 अगस्त को रिलीज की जाने की तैयारी है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)