Home News अनिल अंबानी रणथंबोर दौरे हेतु जयपुर पहुंचे

अनिल अंबानी रणथंबोर दौरे हेतु जयपुर पहुंचे

by marmikdhara
0 comment
Anil Ambani visits with family Ranthambore

अनिल अंबानी रणथंबोर दौरे हेतु जयपुर पहुंचे

जयपुर – प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी अपने परिवार सहित जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं | बताया जा रहा है कि अनिल अंबानी अपनी पत्नी और दोनों पुत्रों सहित चार्टर प्लेन से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं | वे अब भ्रमण के लिए रणथंबोर जाएंगे | विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनका 4 दिन का कार्यक्रम रणथंबोर भ्रमण का है | इस हेतु उनके द्वारा रणथंबोर में ही ओबरॉय ग्रुप के प्रसिद्ध होटल में कमरा बुक किया गया है | मीडियाकर्मियों द्वारा अनिल अंबानी और उनके परिवार से बात करने का प्रयास किया लेकिन उनके द्वारा निजी दौरा बताते हुए बात नहीं की गई | यह भी बताया गया है कि वे अपनी निजी कार से जयपुर एयरपोर्ट से रणथंबोर के लिए निकल चुके हैं | गाड़ी उनके स्वयं के पुत्र द्वारा ड्राइव की जा रही है उक्त दौरा एक निजी दौरा है जिसके बारे में अभी तक किसी को खुलकर नहीं बताया जा रहा है |

भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews