कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है। इस बीच कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज किसी न किसी तरह से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली ने हाल ही में लोगों की मदद करने के लिए एक कोविड-19 रिलीफ फंडरेजिंग कैंपेन की शुरुआत की थी। इसमें कपल ने खुद भी दो करोड़ रुपए डोनेट किए थे। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 6 दिन पहले शुरू किए अपने कोविड-19 रिलीफ कैंपेन का टोटल टारगेट 7 करोड़ से बढ़ाकर 11 करोड़ कर दिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के इस कैंपेन में एमपीएल स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने 5 करोड रुपए डोनेट किए हैं। इस बात की जानकारी अनुष्का ने खुद बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी।
अनुष्का शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा कि “विराट और मैं भारत को महामारी से लड़ने में मदद करने के हमारे प्रयासों को मजबूत करने के लिए एमपीएल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के आभारी हैं। एमपीएल आपका 5 करोड़ का योगदान हमें आगे बढ़ने में मदद करेगा। आपके डोनेशन ने हमें अपना लक्ष्य 11 करोड़ तक बढ़ाने में हमारी मदद की है।” इससे पहले विराट और अनुष्का ने अपनी इस पहल के तहत 7 दिनों की क्राउडफंडिंग से टोटल 7 करोड़ की धनराशि जुटाने का टारगेट रखा था।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)