म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक की मां बिलकिस मलिक का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक बिलकिस मलिक ने रविवार को दोपहर 3:30 बजे अस्पताल में आखिरी सांस ली। इसके बाद उन्हें सांताक्रुज कब्रिस्तान में दफनाया गया है। अनु मलिक, अबू और डब्बू मलिक की मां बिलकिस को दिल का दौरा पड़ने के बाद गुरुवार को जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था। म्यूजिक कंपोजर अमाल और अरमान मलिक अपनी दादी बिलकिस के निधन से शोक में है। दोनों ने सोशल मीडिया पर विडियो और इमोशनल नोट शेयर कर दुख जाहिर किया है।
अरमान ने कहा “मैंने अपनी सबसे अच्छी फ्रेंड को खो दिया”-
अरमान मलिक ने दादी बिलकिस के साथ की दो वीडियो और एक फोटो शेयर की है। उसमें लिखा है कि “आज मैंने अपनी सबसे अच्छी फ्रेंड को खो दिया। मेरी दादीजान मेरे जीवन की रोशनी चली गई। मुझे अभी भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है। अब ऐसा खालीपन हो गया है जिसे मैं जानता हूं कि कोई नहीं भर सकता। आप सबसे क्यूट और सबसे कीमती इंसान थी। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे आपके साथ इतना वक्त बिताने का मौका मिला। आपसे ढेर सारा प्यार, किस और हग्स मिले। अल्लाह मेरी एंजेल अब आपके साथ है।”
अमाल मलिक ने कहा “आपको अपने हाथों से दफनाना मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल काम था”-
अमाल मलिक ने भी दादी बिलकिस के साथ की कुछ फोटो शेयर कर लिखा कि “आज आपको अपने हाथों से दफनाना मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल काम था। मैं आखिर बार आपसे गले मिलने के लिए रोया था। लेकिन आप पहले ही जा चुकी थी। आप अपने पति के ठीक बगल में दफन होना चाहती थी, और मुझे खुशी है कि हम ऐसा कर पाए। जैसे ही मैं चला गया बारिश होने लगी और मैंने आसमान की ओर देखा और यह जानकर मुस्कुराए कि आप ठीक है। जहां आप होना चाहती थी, दादा के साथ, बिल्कुल इस तस्वीर की तरह। ना पहले कोई आप जैसा था, न कोई बाद में होगा।”
अमाल मलिक ने आगे लिखा “दादी के साथ रविवार को बहुत मजा आता था। हम नाश्ते में आलू के पराठे खाते थे और रात को हमारी पिज़्ज़ा पार्टी हुआ करती थी। आप अपने बच्चों और पोते पोतियो से प्यार करने के लिए जीते थे। आपने लंबी और कड़ी लड़ाई लड़ी है। सम्मान और प्यार। आप हमारे भीतर अंत तक जीवित रहेंगी। ओजी मलिक हमें छोड़ कर चले गए।” बता दे कि बिलकिस मलिक प्रसिद्ध कवि और गीतकार हसरत जयपुरी की बहन थी।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)