म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने हाल ही में रियलिटी शो “इंडियन आइडल 12” का एक स्पेशल एपिसोड शूट किया है। शो के इस एपिसोड में अनु मलिक के साथ 90 के दशक के सुपर सम्राट उदित नारायण और गीतकार समीर भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। शूटिंग के दौरान तीनों अपनी नसीहतों और संगीत के ज्ञान से टॉप 10 कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाते नजर आए। कंटेस्टेड शन्मुख प्रिया की आवाज से अनु मलिक इतना ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने उसी वक्त सिंगर को एक गाने का ऑफर दे दिया।
शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस सीजन की कंटेस्टेंट शन्मुख प्रिया ने हमेशा इंडियन आइडल के सेट पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। इस बार भी जब उन्होंने “दिल को हजार बार रोका” और “क्रेजी किया रे” जैसे गानों पर जोरदार परफॉर्मेंस दी तो अनु मलिक भी हैरान रह गए। इसके बाद जो हुआ वह म्यूजिक इंडस्ट्री में बहुत कम देखने को मिलता है। जहां एक म्यूजिक कंपोजर सिंगर के पास गए और उनसे अपने लिए गाने को कहा।
शूटिंग के दौरान अनु मलिक ने शन्मुख प्रिया से कहा “आप एक शानदार पर फॉर्मर हैं। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे आपको लाइव सुनने का मौका मिला। मैं आने वाले भविष्य में आप कोई गाना ऑफर करना चाहूंगा। आप जैसे टैलेंट को और ऊंचाइयों पर पहुंचना चाहिए।”
बता दें कि 2019 में अनु मलिक इंडियन आइडल में बतौर जज नजर आया करते थे, हालांकि उन पर मीटू का आरोप लगने के बाद हिमेश रेशमिया ने उन्हें शो में रिप्लेस कर दिया था। तब अनु मलिक पर सिंगर सोना महापात्रा, नेहा भसीन और श्वेता पंडित समेत कई महिलाओं ने यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)