ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बॉलीवुड अभिनेता दिलीप ताहिल के बेटे ध्रुव ताहिल को अरेस्ट किया है। ध्रुव के पास से 35 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई है। यह कार्रवाई मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने की है।
रिपोर्ट के मुताबिक ध्रुव ताहिल अब्दुल रहमान शेख नाम के एक ड्रग पेडलर के संपर्क में था। इसे कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस ने अरेस्ट किया था। पूछताछ के दौरान अब्दुल रहमान ने ध्रुव को ड्रग्स सप्लाई करने की बात कबूल की थी।
आरोपी के पास से जब्त मोबाइल की जांच करते हुए पता चला कि ध्रुव व्हाट्सएप चैट के माध्यम से लगातार अब्दुल रहमान के संपर्क में था। उसने कई बार अब्दुल रहमान से ड्रग्स भी मंगवाया था। जिसके बाद आज ध्रुव के घर पर छापा मारा गया और उसे गिरफ्तार किया गया।
ध्रुव ताहिल की गिरफ्तारी पर अभी अभिनेता दिलीप ताहिल का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। पुलिस को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि ध्रुव ने आरोपी अब्दुल रहमान को कई बार ऑनलाइन पेमेंट भी ट्रांसफर किए थे।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)