आज के समय जहां इंसान कोरोना से जूझ रहा है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो संकट के दौर में भगवान बन कर सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला श्रीगंगानगर में देखने को मिला। एक निजी अस्पताल में भर्ती वृद्धा के लिए मुंबई में अभिनेता सोनू सूद की ओर से संचालित सोनू सूद फाउंडेशन फरिश्ता बनकर आया। महिला पिछले दिनों कोरोना से पीड़ित हुई। इस रोग से मुक्ति पाकर डिस्चार्ज होने ही वाली थी कि उसे ब्लैक फंगस ने घेर लिया।
महिला के बेटे अमन ने बताया कि उनकी मां मनजीत कौर को ब्लैक फंगस इंजेक्शन नहीं मिलने पर उन्होंने इसके लिए जोधपुर निवासी हितेश से संपर्क किया। उसके माध्यम से उनका अभिनेता सोनू सूद से संपर्क हुआ। सोनू ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और इलाके में नहीं मिल रहे 12 इंजेक्शन निःशुल्क वृद्धा के परिवार को भिजवा दिए।
महिला की बेटी कमल ने वीडियो जारी कर बताया कि सोनू सूद फाउंडेशन ने बेहद कम समय में उन्हें 12 इंजेक्शन निःशुल्क उपलब्ध कराकर उनकी मां का उपचार शुरू करवाया। वह परिवार के लिए फरिश्ता बनकर आए हैं।
बता दें कि महिला का उपचार कर रहे डॉ अभिषेक गुप्ता ने बताया कि मनजीत कौर पहले कोविड से फिर ब्लैक फंगस से पीड़ित रही है। महिला के परिवार के लोगों के प्रयासों से अभिनेता सोनू सूद ने कुछ ही घंटों में इंजेक्शन उपलब्ध करवा दिए। इससे ब्लैक फंगस का उपचार शुरू हो सका। गंगानगर के निवासियों ने भी इस सहयोग के लिए अपने हीरो को थैंक्स कहां
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)