अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वैक्स लाइव इवेंट की झलक साझा की। जहां उन्होंने दुनिया से कोरोनावायरस की घातक लहर से लड़ रहे भारत की मदद करने की अपील की है। 78 साल के अमिताभ ने इस ग्लोबल इवेंट के प्रमोशनल वीडियो में कह रहे हैं कि “दुनिया के लोग भारत की इस खतरनाक वायरस से लड़ने में मदद करें।”
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट पर वैक्सीनेशन के महत्व पर भी जोर दिया है। अमिताभ बच्चन ने लिखा कि “कोरोना को हराने का एकमात्र रास्ता है वैक्सीनेशन। इसलिए ज्वाइन करें और सपोर्ट करें ग्लोबल सिटीजन को, जिसकी इंडिया को जरूरत है। कॉमेडी सेंट्रल, वायाकॉम 18, वीएच1 और विच इक्रॉफ्टइंडिया लाए हैं वैक्स लाइव कंसर्ट। ताकि दुनिया कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक हो सके।”
इस लाइव इवेंट में सेलेना गोमेज, प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल, जेनिफर लोपेज, बेन एफलेक जैसे सेलिब्रिटीज हिस्सा ले रहे हैं। इवेंट 9 मई को रात 8 से 9 बजे तक हुआ। वही इसका रिपीट टेलीकास्ट 10 और 11 मई को भी किया जाएगा।
वीडियो में अमिताभ बच्चन कह रहे हैं कि “नमस्कार मैं अमिताभ बच्चन, मेरा देश भारत कोरोना कि अचानक आई दूसरी लहर से जूझ रहा है। ग्लोबल सिटीजन होने के नाते मैं बाकी ग्लोबल सिटीजन से अपील करता हूं कि वे अपनी सरकारों, फार्मास्यूटिकल कंपनियों से बात करें और उन्हें दान करने, मदद करने के लिए कहे। जनता की मदद करने के लिए जो इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है। हर कोशिश मायने रखती है। जैसा कि महात्मा गांधी जी ने कहा था विनम्रता से आप पूरी दुनिया को हिला सकते हैं। शुक्रिया।”
इस बीच अमिताभ ने दिल्ली में कोविड सेंटर के लिए 2 करोड रुपए भी डोनेट किए हैं। कोविड सेंटर रकाबगंज गुरुद्वारा ने इस बात की जानकारी दी है। जो सोमवार को खुल रहा है। इस सेंटर में 300 बेड होंगे। इस डोनेशन के बारे में अकाली दल पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया पोस्ट किया। सिरसा ने लिखा कि जब दिल्ली ऑक्सीजन के लिए तड़प रही थी, अमिताभ ने लगभग हर दिन मुझे फोन करके इस फैसिलिटी के बारे में पूछा।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)