नोएडा, गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने शहर के कबाड़ी पर एक बड़ी कार्रवाई की। पुराने समय में कबाड़ी को गरीब माना जाता था और आज भी गरीब माना जाता है। लेकिन यह कबाडी अरबों रुपए की प्रॉपर्टी का मालिक बताया जा रहा है। अभी इस कबाड़ी की ₹25 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी सोमवार को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने जब्त कर ली है।
इतना ही नहीं, शहर की बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के अफसर इसके नाम से थरार्ते हैं। इसका कारण यह है कि यह कबाड़ी वेस्ट यूपी के सबसे कुख्यात सुंदर भाटी गैंग के बूते करोड़ों रुपए सालाना टर्नओवर वाले स्क्रैप कारोबार का बेताज बादशाह है। गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह की नजर इस गोरखधंधे पर पड़ी और सारा खेल खुलकर सामने आ गया।
पुलिस इस मामले में शामिल सफेदपोश और पॉलिटिकल कनेक्शन की कड़ियों को खोलने में भी जुट गई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद पुलिस को कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है।
ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के लिए कबाड़ का कारोबार करने वाले एक कबाड़ी की करीब ₹25 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने सोमवार को कुर्क की है। कबाड़ी ने कुख्यात सुंदर भाटी के साथ मिलकर एक सिंडिकेट बनाया। राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों से कबाड़ का ठेका जबरन हासिल करके अरबों की संपत्ति बनाई है। इससे पूर्व यह कबाड़ी कबाड़ के स्क्रैप कारोबार में बाधा बन रहे एक व्यक्ति की हत्या करवाने के मामले में जेल भी जा चुका है।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)