एलोपैथी वर्सेस बाबा रामदेव मामले में मंगलवार को अलवर के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। जिला अस्पताल में डॉक्टर यूनियन के जिला अध्यक्ष विजयपाल चौधरी सहित अन्य डॉक्टरों ने महामारी में बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर केंद्र सरकार से उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
अलवर राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि बाबा रामदेव एलोपैथिक चिकित्सा पर अनर्गल बयान देने लगे हैं। जबकि महामारी में देशभर में करीब 1000 से अधिक संख्या में डॉक्टरों की मौत हो गई। फिर भी बाबा रामदेव डॉक्टरों के बारे में गलत बयान बाजी कर रहे हैं। इस तरह की वीडियो डालकर आधुनिक चिकित्सा पद्धति को बदनाम करने में लगे हैं। उनके इस तरह के बयानों को लेकर जिलेभर में बाबा रामदेव का विरोध है। इस वैश्विक महामारी में बाबा रामदेव की गलत बयानबाजी पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
जिलाध्यक्ष विजयपाल चौधरी ने बताया कि रामकिशन यादव उर्फ़ बाबा रामदेव ने एलोपैथी को बदनाम किया है और डॉक्टरों का मखौल उड़ाया है। कई बार डॉक्टरों के बारे में हल्की भाषा का इस्तेमाल किया है। जबकि डॉ दिन रात जनता की सेवा में लगे हैं। इस महामारी में खुद डॉक्टर के परिवार के सदस्य संक्रमित हुए हैं। बड़ी संख्या में जान भी गवाई है। लेकिन बाबा रामदेव लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अनावश्यक वीडियो जारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। यह सब महामारी एक्ट के विपरीत है। हम सब चिकित्सकों ने बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की मांग की है। जिसके लिए जिले भर के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध भी जताया है। सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो आगे आंदोलन तेज किया जा सकता है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)