अलवर जिले के किशनगढ़बास क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुसैपुर का बांध टूट गया है। बांध का करीब एक तिहाई पानी निकल गया, जो खेतों में भर गया। बुधवार देर रात को तिजारा व किशनगढ़बास में अच्छी बारिश के कारण बांध में करीब 20 फीट तक पानी आ गया था। जिसमें धीरे-धीरे कटाव आता गया। रात में ही पानी रिसना शुरू हो गया था। सुबह उसे दूरूस्त करने का प्रयास विफल रहा। अब तक बांध का पानी निकल रहा है।
पंचायत के पास है बांध को संभालने की जिम्मेदारी-
सिंचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार रात को किशनगढ़बास में 33 व तिजारा में 53 मिमी बारिश दर्ज की गई। हुसैपुर गांव इसके बीच में पड़ता है। यहां बारिश अच्छी होने से रात को बांध पानी से भर गया। इसके बाद पानी धीरे-धीरे रिसने लगा। बांध को समय पर दुरुस्त नहीं किया गया। इस कारण बांध टूट गया, फिर तेजी से बांध का करीब एक तिहाई पानी निकल गया।
रात को ही बांध से पानी रिसने की सूचना मिल गई थी-
ग्राम पंचायत सरपंच रामप्रसाद ने बताया कि बांध में पानी की आवक रात को अधिक हुई है। गांव के इस्त्राइल ने उनको सूचना दी। इसके बाद पंचायत के स्तर से मिट्टी के कट्टे लगाकर बांध को दुरस्त करने का प्रयास किया गया। लेकिन पानी को बांध से रिसने से नहीं रोका जा सका। धीरे-धीरे बांध ज्यादा टूट गया। इस कारण पानी के बहाव को नहीं रोक पाए। अब तक करीब एक तिहाई पानी निकल चुका है। जेसीबी से भी बांध पर मिट्टी डालने का प्रयास विफल रहा।
बांध टूटने से खेतों में भर गया पानी, इससे फसलें हुई बर्बाद-
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत व प्रशासन समय पर बांध को दुरस्त करने पहुंचता, तो बांध को टूटने से बचाया जा सकता था। बांध टूटने से पानी खेतों में भर गया है। काफी खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। वही अभी बांध को दूरूस्त करने के प्रयास तेजी से नहीं हो रहे हैं। हालांकि बांध के टूटने से किसी तरह का नुकसान सामने नहीं आया है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)