जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी नेताओं के सरकार गिरने के बयानों पर हमला करते हुए निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा पिछले दिनों बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश में नकारात्मक राजनीति का माहौल बनाया है, वैश्विक महामारी के दौर में राजस्थान सरकार पक्ष, विपक्ष और समाज के सभी तबकों को साथ लेकर काम कर रही है तथा विपक्ष की राजनीति स्तरहीन है।
राजस्थान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों में बीजेपी नेताओं द्वारा राजस्थान सरकार के कोविड-19 प्रबंधन और सरकार के भविष्य को लेकर अनर्गल बयानबाजी की गई है।
राज्य सरकार ने कोविड महामारी के दौर में ना सिर्फ सभी राजनीतिक दलों बल्कि सामाजिक कार्यकर्ताओं, कर्मचारी संगठनों, सामाजिक संगठनों और धर्म गुरुओं को भी साथ लेकर काम किया है, लेकिन विपक्षी दल द्वारा की जा रही नकारात्मक राजनीति से जनता में विपक्ष के प्रति रोष का माहौल पैदा हुआ है।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)