53 साल के अभिनेता सलिल को रखना पड़ा वेंटिलेटर पर।
क्रिकेटर से एक्टर बने सलिल अंकोला कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। और मुंबई के जोगेश्वरी स्थित एक अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने एक न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत में अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए कहा “यह बहुत डरावना वक्त है, उम्मीद है कि अगले 7 दिन में मैं इस स्थिति से बाहर आ जाऊंगा।” अंकोला की माने तो अस्पताल में भर्ती होते समय वे सांस नहीं ले पा रहे थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वेबसाइट से बातचीत में अंकोला ने बताया “यह तब हुआ जब मैं जयपुर के लिए उड़ान भरने वाला था। इससे पहले मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया और हैरत की बात है यह पॉजिटिव आया। अंकोला के मुताबिक इसके बाद उन्होंने जयपुर ट्रिप को कैंसिल कर खुद को घर में ही क्वॉरेंटाइन होने का फैसला किया। लेकिन उस दिन वे खुद को असहज महसूस करने लगे। उनके सीने में भारीपन लगने लगा। तब उनकी पत्नी रिया ने डॉक्टर को बुलाया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अंकोला ने बताया कि “मेरा ऑक्सीजन लेवल 80 तक गिर गया था। मैं ऑल क्योर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जोगेश्वरी गया। मैं सांस नहीं ले पा रहा था, अस्पताल में मुझे वेंटिलेटर पर रखा गया। मुझे खांसी और बुखार हुआ और वह कहते हैं कि कोविड के कारण मुझे निमोनिया हो गया है।” अंकोला ने वेबसाइट को यह जानकारी व्हाट्सएप चैट पर दी क्योंकि अभी भी उन्हें बहुत ज्यादा खांसी हो रही है और वे सहज रूप से बात नहीं कर पा रहे हैं।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)