उत्तर प्रदेश बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने आंगनबाड़ी वर्कर, मिनी आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर के 53 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया है। 3 पदों के लिए योग्य महिला उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जून तय की गई है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में भर्ती की जाएगी।
क्वालिफिकेशन
आंगनवाड़ी वर्कर और मिनी आंगनवाड़ी वर्कर के पदों पर आवेदन करने वाली महिलाएं किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होनी चाहिए। वही आंगनवाड़ी हेल्पर के पदों पर आवेदन करने वाली महिलाएं पांचवी पास होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।
एज लिमिट
इन पदों के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन फीस
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होगी।
आवेदन शुरू होने की तारीख 27 मार्च तय की गई है। व आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 जून है।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)