जयपुर, आदित्य बिरला कैपिटल की ब्रांच सब ब्रोकर एजेंसी प्रताप नगर सेक्टर 8 में शुरू हुई। इस ब्रांच के अंतर्गत डिमेट अकाउंट खुलवाने, शेयर ट्रेडिंग के साथ-साथ NSE Cash, NSE Currency, BSE Cash, NCDEX, NSE F&O की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा ट्रेडिंग एडवाइजरी की सेवाएं भी कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी। शेयर मार्केट को अपना कैरियर बनाने वाले लोगों के लिए यह एजेंसी शेयर मार्केट संबंधित जानकारी उपलब्ध पर कराएगी। साथ ही डिमैट अकाउंट खुलवाने पर कंपनी द्वारा कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है। डिमेट अकाउंट खुलवाने के बाद आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। जानकारी के लिए ब्रांच से संपर्क किया जा सकता है। या निम्न नंबर पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 7062700444,0141-3595801
आदित्य बिरला कैपिटल की BSB ब्रांच प्रताप नगर सेक्टर 8 में हुई शुरू-
141