पंजाब नेशनल बैंक(PNB) मैं सेविंग अकाउंट (बचत खाता) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। उसके सेविंग अकाउंट में जमा पैसों पर 2.90% ब्याज मिलेगा। अगर आप इन दिनों अपना बैंक अकाउंट खुलवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आइए हम बताते हैं कि कौनसा बैंक सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज दे रहा है।
RBL बैंक ब्याज दर 4.25-6.00% तक।
बंधन बैंक ब्याज दर 3.00-6.00% तक।
इंडसइंड बैंक ब्याज दर 4.00-6.00 तक।
यस बैंक ब्याज दर 4.00-5.50% तक।
पोस्ट ऑफिस ब्याज दर
4.00 तक।
एसबीआई ब्याज दर
2.70% तक।
बैंक ऑफ इंडिया ब्याज दर
2.90% तक।
मंथली एवरेज बैलेंस का पूर्ण ध्यान रखें।
मंथली एवरेज बैलेंस यानी वह अमाउंट जिसे आपको अपने अकाउंट में रखना जरूरी है। अलग-अलग बैंकों में यह अमाउंट कम और ज्यादा हो सकता है। इसलिए खाता खुलवाते वक्त आप इस बात का ध्यान रखें कि मिनिमम बैलेंस जितना हो, सके कम करने पर पेनल्टी भरनी पड़ सकती है।
सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज टैक्स के दायरे में।
इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80TTA के तहत बैंक/को ऑपरेटिव सोसाइटी/पोस्ट ऑफिस की सेविंग अकाउंट के मामले में ब्याज से सालाना 10000/- रुपए तक की आय टैक्स फ्री है। सीनियर सिटीजन के लिए यह छूट 50000/-रुपए है। इससे ज्यादा आय होने पर टीडीएस कटता है।
अगर आप की कुल सालाना आय टैक्स दायरे में ना आए तो क्या करें।
अगर आपकी सेविंग अकाउंट FD या RD से सालाना ब्याज आय 10000 रुपए से अधिक है, लेकिन कुल सालाना आय (ब्याज आय मिलाकर) उस सीमा तक नहीं है। जहां उस पर टैक्स लगे तो बैंक TDS नहीं काटता है। उसके लिए सीनियर सिटीजन को बैंक में फॉर्म 15H और अन्य को फॉर्म 15G जमा कराना होता है। फॉर्म 15G या फॉर्म15H खुद से की गई घोषणा वाला फॉर्म है। इसमें आप यह बताते हैं कि आपकी आय टैक्स की सीमा से बाहर है।
TDS क्या है।
अगर किसी की कोई आय होती है। तो उस आय से टैक्स काटकर व्यक्ति को बाकी रकम दे दी जाती है। टैक्स के रूप में काटी गई इस रकम को TDS कहते हैं। सरकार TDS के जरिए टैक्स जुटाती है। यह अलग-अलग तरह के आय स्रोतों पर काटा जाता है। जैसे सैलरी, किसी निवेश पर मिली ब्याज, या कमीशन आदि पर।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)