नई दिल्ली, आसाराम के बीमारी के संबंधित याचिका में राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया। राजस्थान सरकार ने बताया कि आसाराम को कोई खास बीमारी नहीं है। वह बीमारी का बहाना करके जेल से बाहर आना चाहता है। राजस्थान सरकार ने हलफनामा दाखिल करके बताया कि आसाराम ऐसा बहाना तीसरी बार बना रहा है। इससे पहले दो बार अदालत में उसकी जमानत की याचना खारिज की गई है। आसाराम को नाबालिक बच्ची के अपहरण और यौन उत्पीड़न के मामले में जेल की सजा सुनाई गई है।
राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब
इससे आगे सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान सरकार ने अपने हलफनामे में बताया कि बीमार होने की शिकायत पर मई के महीने में आसाराम को जोधपुर एम्स में दाखिल कराया गया था। लेकिन वहां उन्होंने दवाई ना खाई और ना इंजेक्शन लिया। डॉक्टरों का सहयोग भी नहीं किया। 21 मई को जारी एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आसाराम को कोई ऐसी खास बीमारी नहीं है जिसके लिए उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। फिर भी आसाराम ऋषिकेश के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज कराने के लिए जमानत मांग रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी।
जैसा की ज्ञात है कि आसाराम को निचली अदालत में बलात्कार और अपहरण करने के जुर्म में 10 साल की सजा सुनाई है और अभी उनका मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। आसाराम की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। आपको बता दें कि बच्ची के यौन उत्पीड़न के मामले में आसाराम जोधपुर जेल में सजा काट रहा है। आसाराम लंबे समय से कई तरीके अपनाकर जमानत का प्रयास कर रहा है लेकिन अभी तक उसे सफलता नहीं मिली है। इसी क्रम में उसके बेटे नारायण साईं की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। लेकिन अदालत ने याचिकाओं को स्वीकार नहीं किया। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)
(Marmik dhara.in.)(Marmik Dhara.com.)