जोधपुर, नाबालिग से यौन शोषण के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे आसाराम ने कोर्ट से जल्द से सुनवाई करने के लिए अर्जी दायर की। जिसे हाई कोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता व रामेश्वर व्यास की खंडपीठ ने मंजूर कर लिया। दायर याचिका में आसाराम ने अपनी 80 साल की उम्र का हवाला देते हुए अदालत से जल्द सुनवाई करने की मांग की थी। 2013 से आसाराम जेल में है और आसाराम की उम्र 80 साल हो गई है इस को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने आसाराम की याचिका मंजूर कर ली। जस्टिस मेहता और जस्टिस व्यास की खंडपीठ ने आसाराम के अधिवक्ता को कहा “सोमवार को ही अपील कर बहस कर ली जाए वह सुनने को तैयार हैं। लेकिन आसाराम के अधिवक्ता तैयार होकर नहीं आए थे इसलिए उन्होंने कुछ समय की मांग की।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)