जयपुर, राजधानी जयपुर या राज्य में बढ़ते हुए अपराध में कुछ अपराधी जोकि फेसबुक तथा व्हाट्सएप में अपनी आईडी को छिपाकर दूसरे नामों से अपनी आईडी चला कर अपनी पहचान छुपा कर महिलाओं तथा युवतियों से दोस्ती जोड़ लेते हैं तथा ये शातिर अपराधी दोस्ती करके फोटो शेयर करते हैं ।इन अपराधियों का यह ध्येय होता है कि महिलाओं तथा युवतियों का शारीरिक शोषण एवं ब्लैकमेल कर पैसे प्राप्त कर सकें।
प्रताप नगर में कुछ दिनों पहले इस प्रकार की घटना घटित हुई जिसमें आरोपी एक युवती से 1 साल से दोस्ती कर उसे ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। आरोपी शर्त रख रहा था कि यदि वह अपनी सहेली से दोस्ती करा दे तथा उसे पैसे दे दे तो वह उसे ब्लैकमेल करना छोड़ देगा। ऐसी घटनाएं आए दिन दिन पर दिन बढ रही हैं।
इसलिए महिलाओं और लड़कियों को अनजान लोगों के फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करना चाहिए। तथा बिना जान पहचान के किसी से दोस्ती नहीं करनी चाहिए महिलाओं के लिए ऐसा करना हानिकारक सिद्ध हो सकता है।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)