पटना, बिहार की राजधानी में एक बहुत बड़ी वारदात हुई है। पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में पटना हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन प्रबंधक रूपेश कुमार सिंह जिनकी उम्र 40 वर्ष है को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे को पकड़ने के लिए जांच टीम गठित की है।
यह घटना शास्त्री नगर थाना अंतर्गत पुनाइचाक इलाके में स्थित कुसुम विला अपार्टमेंट की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम बाइक पर सवार अपराधियों ने रूपेश कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घायल रूपेश कुमार को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया रहा था कि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पतालों में डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार घटना के वक्त अपार्टमेंट का सीसीटीवी कैमरा बंद था।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस अपराध की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है।
अभी तक की जानकारी के अनुसार रूपेश को 6 गोलियां लगी थी। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रूपेश कुमार सिंह का शव सारण जिले में उनके पैतृक गांव भेज दिया गया है।
पटना क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह ने भी बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।
बिहार में गठित इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में मामला उछल गया है। भाजपा के सांसद ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं। सांसद विवेक ठाकुर ने कहा है कि आपराधिक चरित्र नहीं होने के बावजूद रुपेश की हत्या चिंताजनक है। आवश्यक हो तो सीबीआई को भी देना चाहिए। आखिर किस वजह से यह हत्या हुई। कहीं सुनियोजित रणनीति के तहत सरकार की छवि खराब करने की कोशिश तो नहीं की जा रही है। आखिर बिना आपराधिक चरित्र के व्यक्ति को गोली मारा जाना दुखद है।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)