इंडियन आइडल 12 के टॉप 8 सिंगर में आने वाले सवाई भाट को सिंगिंग का पहला ब्रेक मिला। 2 दिन पहले शनिवार दोपहर 1 बजे सवाई का गाना भी रिलीज हो गया। सॉन्ग के रिलीज होने के बाद नागौर निवासी सवाई के फैंस ने उनके गाने को जबरदस्त प्यार दिया। सॉन्ग रिलीज के 45 घंटे में ही इस सॉन्ग को यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा। इतना ही नहीं यह गाना अब देशभर में टॉप टेन सोंग्स में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
सवाई ने हिमेश रेशमिया के नए एल्बम “हिमेश दिल से” के पहले गाने “जब तक सांसे चलेगी तुझको चाहूंगा यार, मर भी गया तो भी तुझे करूंगा मैं प्यार” को गाया है। रिलीज होने के बाद इस गाने के स्टूडियो वर्जन को सवाई के फैंस बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि “हम आपकी आवाज के दीवाने हो गए हैं। आपकी आवाज में मशहूर गायक राहत फतेह अली खान की आवाज जैसा सुकून है। आप का गाना अब देशभर में टॉप म्यूजिक चार्टबस्टर्स में ट्रेनिंग कर रहा है। आपने तो मौसम भी बदल दिया।”
इंडियन आइडियल से एलिमिनेशन होने के बाद फैंस हुए थे निराश-
सवाई भाट के शो से बाहर होने के बाद उनके कई फैंस निराश हो गए थे। वहीं कई बड़े सेलिब्रिटीज ने उनके बाहर होने के बाद पोस्ट भी शेयर किए, लेकिन हिमेश रेशमिया के एल्बम से उनके कमबैक के बाद से ही फ्रेंड्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जो अब उनका गाना रिलीज होने के बाद साफ झलक रहा है। अपनी गायिका से देश भर में लाखों लोगों का अपना दीवाना बना चुके सवाई को बॉलीवुड संगीतकार एक्टर और गायक हिमेश रेशमिया ने नए एल्बम हिमेश दिल से में गाना गाने का मौका मिला है।
सवाई ने हिमेश रेशमिया और अपने फैंस का कहा शुक्रिया-
सवाई में अपने डेब्यू सॉन्ग के ट्रेडिंग में आने के बाद एक वीडियो मैसेज के जरिए बोला कि “मैं आपका सवाई भाट आप सब को नमस्कार करता हूं, हिमेश सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे नए एल्बम ‘हिमेश के दिल से’ में उनके कंपोज किए गए गाने ‘सांसे’ को गाने का मौका दिया। अब आप सभी इस गाने को पसंद कर रहे हैं, और मुझे भरपूर आशीर्वाद दे रहे हैं। इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया और धन्यवाद। आप सभी इसे अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहें।”
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)