“इंडियन आइडल 12” के सेट पर शो के होस्ट आदित्य नारायण के बाद शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट पवनदीप राजन भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप को मुंबई के ही एक होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया है। और वह सेल्फ आइसोलेशन में है। पिछले सप्ताह ही इस शो में 66 साल की सदाबहार अभिनेत्री रेखा बतौर गेस्ट पहुंची थी और पवनदीप ने उनके साथ काफी देर तक परफॉर्मेंस दी थी।
जानकारों के मुताबिक अपकमिंग एपिसोड में पवनदीप वर्चुअली अपनी परफॉर्मेंस देंगे। सूत्रों के मुताबिक एक रिपोर्ट में लिखा गया है कि “महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना केसों के चलते इंडियन आइडल के ज्यादातर कंटेस्टेंट एक तरह के बायो बबल में है। रिस्क फैक्टर बढ़ गया है।” बताया जा रहा है कि पवन को जैसे ही कोविड के लक्षण महसूस हुए वैसे ही उन्होंने खुद को आइसोलेट किया और टेस्ट करा लिया।
शो के कंटेस्टेंट पवनदीप की पॉजिटिव आने के बाद दूसरे कंटेस्टेंट्स, जज और क्रू मेंबर्स की जांच भी कराई गई है। सभी की रिपोर्ट जल्दी आने की उम्मीद है। पवनदीप के संक्रमित होने के बाद से इंडियन आइडियल की टीम की चिंता बढ़ गई है। लेकिन किसी और कंटेस्टेंट में इसके लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं। इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि बाकी कंटेस्टेंट्स की रिपोर्ट नेगेटिव आने की उम्मीद है।
बता दे कि इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण ने पिछले शनिवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी, कि वे और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। अगले दिन आदित्य के पिता और दिग्गज सिंगर उदित नारायण ने बताया था कि आदित्य अस्पताल में भर्ती है। उदित ने कहा था आदित्य ने खुद को अस्पताल में भर्ती कराया है। और हो सकता है कि वह खुद को क्वॉरेंटाइन करने गया हो। वह अभी ठीक है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)