इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) की भर्ती के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए अविवाहित पुरुष और महिला इंजीनियरिंग ग्रैजुएट्स एवं रक्षा कर्मियों की विधाएं 25 मई से 23 जून तक joinindianarmy.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए चयनित हुए कैंडिडेट की एसएससी कोर्स अक्टूबर 2021 में ऑफीसर्स ट्रेंनिंग अकैडमी चेन्नई, तमिलनाडु में शुरू होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 191 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
क्वालिफिकेशन
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं।
एज लिमिट
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 20 साल व अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए। रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए अधिकतम उम्र 35 साल तय की गई है।
इन पदों के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख 25 मई व आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 जून है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए कैंडिडेट का चयन प्रारंभिक पात्रता परीक्षा, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक एवं योग्य कैंडीडेट्स 23 जून तक ऑफिशल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)