इंडियन नेवी में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन ने इंडियन नेवी में ऑफिसर्स के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत एयर ट्रेफिक कंट्रोल, जनरल सर्विस, नवल एयर ऑपरेशन ऑफिसर, पायलट और लॉजिस्टिक जैसे 242 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर 14 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। इंडियन नेवी द्वारा कुल 242 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
मानदेय-
चयनित हुए उम्मीदवारों को हर महीने 34000 रुपए से लेकर 88000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया-
आवेदन करने वाली उम्मीदवारों का चयन रिर्टन टेस्ट व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
एज लिमिट-
आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियम अनुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया-
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए इंडियन नेवी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही join by SSC का ऑप्शन मिलेगा।
इसमें दिए गए Navy SSC Entry Session January 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा और रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई डिटेल्स को भरकर अप्लाई करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ही एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है। फॉर्म भरने के बाद आवेदन का प्रिंटआउट जरूर लें।
203