कई खिलाड़ियों और स्टाफ के संक्रमित होने के चलते इस साल चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है। बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी है। 2 दिन में खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती, संदीप वाॅरियर, रिद्धिमान शाह, अमित मिश्रा और बॉलिंग कोच बालाजी समेत आठ खिलाड़ी और दो कोचिंग स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए थे। इन सब से पहले कई और खिलाड़ी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसी के चलते यह फैसला लिया गया है।
माना जा रहा है कि इस फैसले के बाद बोर्ड को करीब 2000 करोड़ का नुकसान होगा। साथ ही इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडराने लगा है। और इससे भारत की मेजबानी छीन ली जा सकती है। और इससे भी बीसीसीआई को करोड़ों का नुकसान होगा।
सूत्रों की माने तो आईपीएल गवर्निंग काउंसिल पिछले साल की तरह इस बार भी टूर्नामेंट यूं ही नहीं कराना चाहती थी। अगर ऐसा होता तो पिछली बार की तरह इस बार भी आई पी एल सक्सेसफुल बनाया जा सकता था। पर भारत में कोरोना विस्फोट के बावजूद यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया। नतीजा अब इस लीग को सस्पेंड किया जा रहा है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)