इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने 92 पदों के लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। ISRO के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार में यह वैकेंसी निकाली गई है। जिसके तहत तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, लाइब्रेरी सहायक, तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन के पदों पर भर्ती की जाएगी।
12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके इच्छुक उम्मीदवार ISRO की ऑफिशल वेबसाइट iprc.gov.in पर जाकर 16 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
वेतनमान-
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 44900 रुपए से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपए तक की सैलरी के साथ भत्ते दिए जाएंगे।
क्वालिफिकेशन-
ड्राफ्ट्समैन और टेक्नीशियन के लिए 12वीं पास के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए। वैज्ञानिक सहायक के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही तकनीकी सहायक के लिए संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास होना चाहिए।
एज लिमिट-
उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 16 मई को 35 वर्ष अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियम अनुसार छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस-
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 750/500 रुपए फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आरक्षित वर्ग को एवं महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट के साथ-साथ मेडिकल टेस्ट के बाद मेरिट के आधार पर किया जाएगा।