थार रेगिस्तान सफारी पर रिकॉर्ड बनाने वाली देश की पहली महिला अभिनेत्री बनी प्रीति वर्मा | अभिनेत्री प्रीति वर्मा को थार रेगिस्तान में 350 किलोमीटर की घुड़सवारी के लिए इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया है। राजस्थान के जैसलमेर में स्तिथ ये सफारी भारत के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है। हर साल हजारों टूरिस्ट दुनिया के हर कोने से यहां इस खूबसूरत डेजर्ट सफारी का अनुभव लेने आते हैं |
प्रीति वर्मा ने राजस्थान के गजनेर से लेकर नागौर तक कि 350 किलोमीटर की रेगिस्तानी यात्रा को 6 दिनों में पूरा किया है और इसी के साथ अभिनेत्री प्रीति वर्मा देश की पहली महिला घुड़सवार हैं जिन्होंने बड़ी ही बहादुरी से इस रेगिस्तान सफारी को सफलतापूर्वक पूरा किया है।