जयपुर, राजधानी जयपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। 13 दिसंबर दिन में 4:08 मिनट पर प्रताप नगर के भीड़ भरे सेक्टर 8 के मार्केट में चोरों ने एक नई साइकिल को उठा लिया। उनकी यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में आ गई है।
पीड़ित व्यक्ति हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि मेरे बच्चे की नई साइकिल 5 मिनट के अंतर्गत मेरे ऑफिस के सामने से चोरी चली गई। उसी बीच चोरों की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में आ गई। परिवादी हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि 14 दिसंबर को मैंने स्वयं चोरों का पता लगाकर प्रताप नगर थाने में परिवाद दर्ज करवाया। लगातार स्वयं खोजते हुए चोरों के मोबाइल नंबर, चोरों का घर का पता पुलिस वालों को उपलब्ध कराया। पुलिस को सारी सूचना उपलब्ध कराने के बाद 21 जनवरी तक पुलिस को चोरों को लाने का समय नहीं मिल पा रहा। चोर इंडिया गेट प्रताप नगर सांगानेर जयपुर में रहते हैं। पुलिस ने जांच लगातार तीन लोगों से अलग अलग दे दी। एक भी जांच अधिकारी चोरों को लाने का समय नहीं निकाल पा रहा है। प्रताप नगर की जनता को इन चोरों से सावधान रहने के लिए इनका फोटो जारी किया जा रहा है। यदि आप लोगों इन्हें अपने आपने आसपास देखें तो तुरंत सावधान हो जाएं क्योंकि यह लोग चोरी की फिराक में हैं।