उत्तर मध्य रेलवे ने उत्तर प्रदेश के झांसी में विभिन्न ट्रेंड्स में अप्रेंटिस के कुल 480 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए उत्तर प्रदेश रेलवे में फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, कारपेंटर और इलेक्ट्रीशियन के कुल 480 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक कैंडीडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है।
क्वालिफिकेशन-ITI
अप्रेंटिस इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10 वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य है।
एज लिमिट-
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु सीमा 15 साल, जबकि अधिकतम आयु सीमा 24 साल तय की गई है। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन फीस-
जनरल कैटेगरी – 170 रूपए
SC/ST और महिला कैटेगरी – 70 रूपए
चयन प्रक्रिया-
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को किसी तरह की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा। इसके लिए कैंडीडेट्स का सिलेक्शन दसवीं की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रोसेस-
इन पदों के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख 17 मार्च व आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल है। कैंडीडेट्स एप्लीकेशन पोर्टल mponline.gov.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन से पहले कैंडीडेट्स नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ ले। आवेदन में गलती होने पर आवेदन फॉर्म को रिजेक्ट किया जा सकता है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)