उदयपुर पुलिस ने सट्टा खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 युवक को गिरफ्तार किया है ।पुलिस स्पेशल टीम ने मीरा नगर के हाइट कॉन्प्लेक्स के फ्लैट नंबर 404 में दबिश देकर मध्य प्रदेश के 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से 8 करोड रुपए सट्टे का हिसाब, 40 मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत नकदी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव ने बताया कि आरोपियों ने पिछले 12 दिनों से उदयपुर में सट्टे का गोरख धंधा चला रखा था। ऐसे में पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर उनके साथियों की तलाश में जुट गई है।
स्पेशल पुलिस टीम के प्रभारी के प्रभारी डॉक्टर हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इसमें मध्य प्रदेश के रहने वाले कमलेश कालरा, नदीम मेवाती, लवी शर्मा, शाहनवाज हुसैन और मोहम्मद इशाक को गिरफ्तार किया गया है। यह उदयपुर में बैठकर नीमच, मंदसौर और उदयपुर में छोटे बूकी से संपर्क में थे। इस दौरान आरोपियों ने सट्टा लगाने के लिए एक ऑटोमेटिक सिस्टम भी तैयार किया था। जिससे कई छोटे बूकी सीधे सट्टे की लाइन से जुड़े हुए थे।
पुलिस को मौके पर मोबाइल, लैपटॉप और नकद के अलावा एक अनोखी पेटी मिली। इसमें 16 मोबाइल एक दूसरे से कनेक्टेड थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक पेटी में 16 मोबाइल लगे हैं। मतलब 16 बूकी जुड़े हुए हैं। जो अन्य कई लोगों के पैसे लगा रहे होते हैं। जो भी बूकी दाव लगाने वाला होता है, वह मोबाइल पर कॉल करता है। ऑटोमेटिक पेटी में काल को मोबाइल ऑटो रिसीव कर लेता है। और बूकी अपना दांव बोल देता है। जो बूकी दांव बोलता है। उससे कोड के अनुसार लैपटॉप में एंट्री हो जाती है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)