उदयपुर में राजकीय पशु ऊंट की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार शाम सूरजपोल थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के पास ऊंट का गर्दन कटा धड़ पड़ा मिला। इसके बाद स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऊंट का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस लाइन के पास रहने वाले रवि ने बताया कि हर दिन की तरह वह सोमवार शाम घूमने निकले थे। इस दौरान पुलिस लाइन के बाहर टेकरी रोड पर सोमवार शाम दीवार से सटा ऊंट का धड़ मिला। ऊंट के पैर बंधे थे और गर्दन कटी हुई थी। आसपास कहीं भी गर्दन नहीं मिली। इसके बाद स्थानीय निवासियों और पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी गई।
वही कॉलोनी के रहने वाले महेश ने बताया कि यह ऊंट पिछले कुछ दिनों से कॉलोनी में ही घूम रहा था। कल शाम तक भी ऊंट यहीं बैठा हुआ दिखा था। सोमवार शाम को ऊंट मूर्छित पड़ा दिखा। पास गए तो देखा कि उसकी गर्दन कटी हुई है। आसपास ढूंढने पर भी गर्दन नहीं मिली। साथ ही उसके पैरों पर रस्सी बंधी होने के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि रविवार रात को बदमाशों ने ऊंट के पैरों को बांधा और उसकी गर्दन काट कर ले गए। लॉकडाउन के कारण आवाजाही कम होने से भी किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी।
मौके पर पहुंची सूरजपोल थाना पुलिस ने राजकीय पशु की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्रीय निवासियों की शिकायत के आधार पर कुछ संदिग्ध युवकों की तलाश शुरू कर दी है। ऐसे में पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)