बूंदी, राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री एवं बूंदी जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने देश के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार को घूसखोर बता दिया। उन्होंने यहां तक आरोप लगा दिया कि तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार 2% के बिना काम नहीं करते हैं। मैं 6 बार MLA, तीन बार मंत्री रह चुका हूं। कितने ही तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार लगा दिए लेकिन एक भी ईमानदार नहीं निकला।
बूंदी की नायब तहसीलदार मीणा को एपीओ करने के मुद्दे पर कहा।
यह सारा मामला बूंदी में पीसीसी सदस्य सत्येंद्र शर्मा ने बूंदी की नायब तहसीलदार प्रीतम कुमारी मीणा को एपीओ करने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गलत काम ना करने पर एक ईमानदार नायब तहसीलदार को एपीओ किया गया है। जिस पर उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा-भारत में कहीं ईमानदार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार नहीं मिलेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिमोहन शर्मा ने परसादी लाल मीणा को बीच में रोका।
मंत्री परसादी लाल मीणा की बात सुनकर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हर मोहन शर्मा ने बात को काटते हुए कहा-यह अपवाद है। जिस पर परसादी लाल ने कहा कि आपके साथMLA बना हूं। मैं 6 बार विधायक और तीन बार मंत्री रह चुका हूं। कितने ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार लगा दिए, पर वे 2% तो लेंगे ही लेंगे। इस पर हरिमोहन शर्मा ने कहा कि यह अपवाद है आप पता लगा लो।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को हटाने की मांग की।
कांग्रेस के राज्य में भी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने और कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा के सामने कलेक्टर, मंत्री के खिलाफ नारे लगाए। कलेक्टर को तुरंत बूंदी से हटाने की मांग की जा रही है। कार्यकर्ताओं का कहना था कि कांग्रेस के राज में भी कार्यकर्ताओं, जनता की सुनवाई नहीं हो रही है। कोई काम करना ही नहीं चाहता, किसके पास जाएं। अब देखना है कि परसादी लाल मीणा कलेक्टर के संबंध में क्या करते हैं?
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)