एक्टर राजेश खट्टर कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद राजेश ने भी दूसरे सेलिब्रिटीज की तरह खुद को होम क्वॉरेंटाइन किया था। लेकिन अब राजेश की हेल्थ कंडीशन को देखते हुए और बुजुर्ग माता-पिता और बच्चों की सुरक्षा और किसी भी तरह के जोखिम से बचने के लिए उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी खुद राजेश खट्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी।
राजेश खट्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा “सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के बावजूद कुछ दिन पहले मैं दिल्ली में कोविड-19 पाॅजिटिव पाया गया। इसके बाद मैं होम क्वॉरेंटाइन में था। लेकिन मेरी हेल्थ कंडीशन के कारण और घर पर मौजूद मेरे बुजुर्ग माता-पिता और बच्चे की सुरक्षा के लिए डॉक्टर ने मुझे हॉस्पिटल में शिफ्ट होने की सलाह दी थी।”
राजेश खट्टर ने आगे लिखा कि “हॉस्पिटल में अच्छी तरह से रिकवर हो रहा है। लेकिन जब तक मैं पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता, तब तक अस्पताल में ही भर्ती रहूंगा। इस बीच मैंने अपनी हेल्थ कंडीशन को लेकर मीडिया में कुछ खबरें भी देखी थी। इसलिए मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं एक्सपर्ट डॉक्टर की मेडिकल केयर में हूं। और जल्द ही पूरी तरह ठीक हो कर घर वापस लौटूंगा। मैं आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थना के लिए प्रत्येक को धन्यवाद देना चाहता हूं। प्लीज घर में रहें, सुरक्षित रहें। और अपने आसपास के सभी लोगों को भी सुरक्षित रखें।”
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)