JEE-NEET क्रैक करने का ख्वाब देख रहे किसानों के बच्चों को होगा फायदा।
18 साल पहले विवेक आनंद ओबेरॉय ने कैंसर पेशेंट ऐड एसोसिएशन (CPAA) से हाथ मिलाया था। तब से लेकर अब तक वह गांव में रह रहे किसान परिवारों के कैंसर से जूझ रहे ढाई लाख से ज्यादा बच्चों की निस्वार्थ भाव से मदद कर चुके हैं। अब अभिनेता विवेक ओबरॉय ने एजुकेशनल कैंपेन लॉन्च किया है। जिसके तहत योग्य बच्चों को 16 करोड़ की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी। इसका बड़ा फायदा गांव में रह रहे किसान परिवारों के बच्चों को होगा। यह स्कॉलरशिप JEE और NEET क्रैक करने का सपना देख रहे बच्चों को मिलेगी।
i30 ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत लांच की गई स्कॉलरशिप-
विवेक ओबरॉय ने स्कॉलरशिप के बारे में बताया कि “गांव का हर बच्चा जब भी कुछ बड़ा करता है तो ना केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे गांव को आगे बढ़ाता है। हमारे आसपास कई सराहनीय और प्रतिभाशाली बच्चे हैं। लेकिन वे उच्च शिक्षा और कोचिंग का खर्चा उठाने में असमर्थ होते हैं। यहां तक कि आर्थिक परेशानियों के चलते हुए पसंद के कॉलेज में भी नहीं जा पाते। मैं नहीं चाहता कि इतने प्रतिभाशाली छात्र सिर्फ उनकी जगह की वजह से नजरअंदाज हो। मेरी टीम और मैंने उनके सपनों को हासिल करने में मदद करने के लिए यह पहल की है। ताकि वे बाहर जाकर अपना करियर बना सकें। स्कॉलरशिप प्रोग्राम i30 (गणितज्ञ आनंद कुमार सुपर 30 प्रोग्राम का डिजिटलीकरण) ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत लांच की गई है।
i30 प्रोग्राम ग्रामीण भारत के बच्चों को पढ़ाने के लिए हाई क्वालिटी और प्रोग्रेसिव मॉड्यूल का इस्तेमाल करता है। इसके तहत छोटे-छोटे शहरों में 90 वर्चुअल लर्निंग सेंटर खोले गए हैं। ताकि आईआईटी और मेडिकल फील्ड से जुड़े स्टूडेंट्स क्लासरूम तक पहुंच सके। और अफॉर्डेबल काॅस्ट में JEE और NEET की पढ़ाई कर सकें।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)