श्वेता तिवारी ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली का रिश्ता लंबे समय से गलत कारणों से चर्चा का विषय बना हुआ हैं। और दोनों एक दूसरे पर पहले भी गंभीर आरोप लगाते रहे हैं। हाल ही में श्वेता तिवारी ने इंटरव्यू में दावा किया कि “अभिनव ने उन्हें उनकी इमेज खराब करने की धमकी दी थी।” श्वेता ने कहा “जहां मैं रहती हूं, उस बिल्डिंग की लॉबी में उसने मुझसे कहा था- एक औरत इमेज खराब करने में क्या लगता है, बस एक पोस्ट और तुम बर्बाद हो जाओगी।”
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के मुताबिक इस धमकी के 5-6 दिन बाद अभिनव ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखना शुरू कर दिया है। श्वेता तिवारी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “उसने मेरी रेपुटेशन खराब करने के लिए पोस्ट करनी शुरू कर दी है। क्योंकि कोई इंसान अगर मीडिया में खुल कर बोल रहा है तो उन्हें लगता है कि वह सच्चा है। लेकिन किसी को यह नहीं लगता कि वह गलत भी हो सकता है। वे सिर्फ कयास लगाने वाले हैं, वे यह नहीं जानते कि सच्चाई क्या है। और जब दूसरा इंसान अपनी कहानी नहीं सुना रहा तो वे इसे एक तरफा स्टोरी मान लेते हैं। लोग यह नहीं समझते कि यह पर्सनल लाइफ है।”
श्वेता तिवारी के मुताबिक उन्हें यह समझ नहीं आता कि वह पलक और रेयांश को इस सिचुऐशन से कैसे निकाले, क्योंकि उनके पास इस गंदगी से निकलने का इकलौता रास्ता बच्चों के साथ रहना और उन्हें पुलिस और कोर्ट तक ले जाना है। श्वेता की मानें तो अगर उनके बच्चे दुखी भी होते हैं तो वे उसे उजागर नहीं होने देते। यह देखकर उन्हें हैरत होती है कि दोनों आखिर इतने खुश कैसे हैं। जबकि उनके आस-पास इतना कुछ हो रहा है। कभी-कभी वे सोचती है कि क्या उनके बच्चों ने अपनी फीलिंग छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दे कि श्वेता तिवारी की शादी 19 साल की उम्र में राजा चौधरी से हुई थी और 2007 में उनका तलाक हो गया था। राजा पर श्वेता ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। पलक राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की बेटी है। उसके बाद श्वेता ने 2013 में अभिनव कोहली से दूसरी शादी की, जिनसे उनका बेटा रेयांश है। और अभिनव कोहली और श्वेता की दूसरी शादी भी ज्यादा लंबी नहीं चली और दोनों अभी सेपरेट रह रहे हैं।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)