दौसा । लोगों को मकान की छत पर चढ़कर हुड़दंग मचाते होते हुए आपने देखा और सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी यह भी सोचा है कि एक गाय मकान की छत पर चढ़ गई और वह भी 3 मंजिला मकान की छत पर । दौसा जिले के कालोता कस्बे में शुक्रवार को एक ऐसा ही अप्रत्याशित घटनाक्रम देखने को मिला जहां कस्बे के तिवाड़ी मोहल्ले में स्थित ठाकुर जी महाराज के मन्दिर के सामने एक गाय अचानक तीन मंजिला मकान की छत पर पहुंच गई । गाय किस प्रकार मकान की छत पर चढ़ी हालांकि इसका पता अब तक नही लग पाया है लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में स्थानीय लोगो के सामने स्थिति तब विकट हो गई जब गाय नीचे नहीं उतर पायी । इसके बाद लोगो ने घटनाक्रम की जानकारी सरपंच ग्राम पंचायत कालोता व उच्च अधिकारियों को दी ।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गाय को उतारने हेतु इलाके में क्रेन भेजी गई जिसके बाद ग्राम पंचायत के कार्मिको के सहयोग से क्रेन की सहायता से आखिरकार छः घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया
घटनाक्रम के मुताबिक ठाकुर जी के मन्दिर के सामने एक मकान में गाय अचानक सीढिया चढ़ते हुए तीसरी मंजिल पर तो पहुंच गई परन्तु इसके बाद जब गाय को नीचे उतारने की कोशिश की तो वह उतर नहीं पाई । उतरने की कोशिश में वो कई बार गिर पड़ी । इधर गाय के छत पर चढ़ने की जानकारी मिलने के साथ ही लोगों की मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई ।
छः घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को छत से नीचे उतारा
लोगों ने पहले तो गाय को खुद ही नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे इस बीच ग्रामीणों ने घटना की जानकारी एसडीएम संजय गोरा को व प्रशासन को दी गई । इसके बाद सरपंच ने ग्राम पंचायत के कार्मिकों की सहायता से क्रेन बुलाकर गाय को जेसे तेसे नीचे उतारा । इस दौरान पर सरपंच विनोद बैरवा, कोलवा थाना हैंड कांस्टेबल लल्लू लाल मीणा, हंसराज चैची, शंकर चेची, डाक्टर राजेन्द्र कुमार शर्मा, हरिओम तिवाड़ी, श्याम बिहारी शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा,हरि सिंह गुर्जर धर्मराज गुर्जर कजोड सिंह राजावत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।