भरतपुर, प्रदेश में गहलोत सरकार तथा प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना की भयावहता बताई जा रही है। तथा लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार ने कोरोना गाइडलाइन जारी कर रखी है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों अपने अपने प्रयास कर रहे हैं। फिर भी यह बीमारी पूरे तरीके से अपने नियंत्रण में नहीं आ रही है। उसका कारण कुछ जिम्मेदार लोग जो कोरोना गाइडलाइन को ना मानने में अपनी शान समझ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार 1/12/2020 एडीएम के रीडर महेश चंद शर्माS/O तुलसी राम शर्मा के पुत्र शुभम की शादी थी।जिसमें कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई। इस शादी का हम वीडियो भी जारी कर रहे हैं। यह शादी भरतपुर के मुरली प्लाजा मैरिज होम में हुई।
जिसमें कोरोना की किसी भी गाइडलाइन का अनुसरण नहीं किया गया। महेश चंद शर्मा ADM का रीडर है। जब जिम्मेदार लोग ही नियमों का पालन नहीं करेंगे। तो आम जनता से क्या उम्मीद की जाए?
अब देखते हैं गहलोत सरकार इस घटनाक्रम के खिलाफ क्या एक्शन लेती है।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)