ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान पिछले महीने अपनी फिल्म 99 सॉन्ग के ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च इवेंट के लिए चेन्नई गए थे। यह फिल्म 99 का एक प्रमोशन इवेंट था। इस फिल्म के अभिनेता एहान भट्ट भी ए आर रहमान के साथ थे। इस इवेंट के दौरान एंकर ने जब हिंदी में दोनों का स्वागत किया था, तो रहमान एंकर की ओर देखकर बोले -“हिंदी” ऐसा कहकर वह स्टेज से नीचे उतर गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। लोगों ने ए आर रहमान को उनके इस भव्य के लिए जमकर ट्रोल भी किया था। अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में रहमान ने ऐसा करने के पीछे का कारण बताया है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक मजाक था और इसे सीरियसली नहीं लेना चाहिए।
ए आर रहमान ने बताया कि यह तमिल भाषा का लांचिंग थी।
ए आर रहमान ने कहा,"दरअसल हुआ यह था कि हम 3 भाषाओं में म्यूजिक लांच कर रहे थे। हिंदी का पहले ही लॉन्च किया जा चुका था और यह तमिल भाषा का लांच था। वहां स्टेज के कुछ नियम कायदे थे। हम तमिल ऑडियंस से बात कर रहे थे, जो पहले ही एहान के रंग पर सवाल उठा रही थी कि वे काफी ज्यादा गोरे हैं। इसलिए मैंने एक्टर से कहा था कि वह केवल तमिल में ही बात करें।"
रहमान ने बताया एंकर ने एहान को खुश करने के लिए हिंदी बोली थी।
रहमान ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि एंकर में एहान को खुश करने के लिए हिंदी बोली थी। क्योंकि वह हिंदी बेहतर समझते हैं। इसलिए मैंने कहा-हिंदी? और मैंने स्टेज छोड़ दिया। इसके बाद अन्य लोग स्टेज पर आ गए थे। लोगों ने इस बात का मुद्दा बना लिया। जिस पर मुझे काफी गुस्सा भी आया। यह केवल एक मजाक था। इसी सीरियस लेने की जरूरत नहीं थी। मुझे लगता है कि इससे हमारा काफी पैसा भी बच गया है। क्योंकि इस प्रोग्राम का वीडियो वायरल हो गया। लोगों के सामने मेरा और एहान का चेहरा भी आ गया। इस तरह से इसका प्रमोशन भी हो गया।”
इवेंट से संबंधित लोगों ने कहा लोकल लैंग्वेज में ही बोलने के निर्देश दिए गए थे।
इवेंट में मौजूद लोगों ने कहा था कि "रहमान दरअसल चेन्नई और हैदराबाद में अपनी फिल्म प्रमोट कर रहे थे। लिहाजा उन्होंने वहां इवेंट को होस्ट कर रहे हैं एंकरो को भी स्पष्ट निर्देश थे कि वह लोकल लैंग्वेज में पूरे समारोह को बयान करेंगे। मीडिया भी सवाल जवाब लोकल लैंग्वेज में करेगी। एंकर ने फिल्म की हीरो का हिंदी में वेलकम किया, रहमान पोस्ट की खिंचाई करने के इरादे से बोले बात तो लोकल लैंग्वेज की हुई थी। फिर अचानक यह क्या हुआ? इसके बाद रहमान खुद जोर से हंस पड़े थे। रहमान की करीबियों ने यह भी स्पष्ट किया कि रहमान का इरादा भाषा का अपमान करना नहीं था। रहमान ऐसा सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। उनका संगीत भारत की अधिकतर प्रमुख भाषाओं में ही है। जिसमें अधिकतर हिंदी में सर्वाधिक है।
रहमान की पहली बतौर प्रोड्यूसर फिल्म “99 सोंग्स” है।
अगर फिल्म के बारे में बात करें। ए आर रहमान 99 सोंग्स में बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रहे हैं। 99 Songs एक म्यूजिकल लव स्टोरी है। जो तमिल और तेलुगु के साथ हिंदी में भी रिलीज की जा रही है।”99 Songs” 16 अप्रैल को रिलीज होगी। ए आर रहमान फिल्म का निर्माण करने के साथ को राइटर भी हैं। इस फिल्म के जरिए रहमान ने न्यू कमर्स को मौका दिया है। फिल्म से विश्वेश कृष्णमूर्ति बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म से एहान भट्ट बतौर लीड एक्टर अभिनय की पारी शुरू कर रहे हैं। उनके साथ एडिल्सी वरगैस फीमेल लीड में है।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)