क्रिकेटर इरफान पठान ने कंगना रनोट की उस पोस्ट पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने उन पर पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर अपना नजरिया ना रखने के लिए निशाना साधा था। दरअसल हाल ही में जब इजराइल ने फिलिस्तीन पर हमला किया तो इरफान ने फिलिस्तीन के सपोर्ट में पोस्ट शेयर की थी। कंगना ने इसे लेकर ही उन्हें निशाने पर लिया था और पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर कोई पोस्ट न करने को लेकर उन पर सवाल उठाया था।
बता दें कि इरफान ने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि “मेरी सभी पोस्ट या तो इंसानियत के लिए थी, या फिर देश के लोगों के लिए। यह उस आदमी का नजरिया था जिसने उच्च स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इसके उलट मुझे कगंना जैसे लोगों, जिनका अकाउंट नफरत फैलाने की वजह से सस्पेंड किया जा चुका है, और कुछ और ऐसे ही पेड अकाउंट से सुनना पड़ा जो सिर्फ नफरत फैलाते हैं।”
बता दें कि 11 मई को जब इजराइल ने फिलिस्तीन पर हमला किया तो इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “अगर आप में थोड़ी सी भी इंसानियत है तो आप उसे सपोर्ट नहीं करेंगे, जो फिलिस्तीन में हो रहा है।”
दिनेश चौधरी जो कि जौनपुर के केराकत विधायक हैं उन्होंने इरफान की पोस्ट को आड़े हाथों लिया और सवाल उठाया था कि आखिर उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिंसा पर कुछ क्यों नहीं कहा?”
कंगना ने दिनेश चौधरी की उस पोस्ट को साझा की और लिखा “दुनियाभर के मुसलमान अपने इस्लाम के लिए हमास के जिहादियों और आतंकियों के साथ खड़े हो रहे हैं। लेकिन हिंदू या मुस्लिम कोई भी बंगाल में हुए नरसंहार या आमतौर पर जब पाकिस्तानी बांग्लादेश में आए दिन उनकी हत्या होती है तो कुछ नहीं कहते। यही जयचंदो की हकीकत है। हिंदू और इस्लामिक हिंदू नपुंसक है, और मुस्लिमों के लिए आप तभी मायने रखते हैं जब आप उनकी आसमानी किताब और 50 से ज्यादा इस्लामिक देशों को फॉलो करते हैं। दुनिया में हिंदुओं के लिए सिर्फ इंडिया है, तब भी आप इसे हिंदू राष्ट्र नहीं कह सकते हैं। सभी को देखिए वे सिर्फ एक ही रिश्ता जानते हैं और वह इस्लाम हैं। अगर वे कोई लॉयल्टी या वैल्यू सिस्टम को नहीं जानते तो अपने आप से पूछो कि आपका वैल्यू सिस्टम क्या है।”
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)