बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में कांग्रेस MLA सुखदेव पांसे के साथ हुए कंगना के ट्विटर वाॅर में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी कूद पड़ी है। जिसके बाद करना रनौत ने स्वरा के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें एक बार फिर से बी ग्रेड एक्ट्रेस कह दिया है।
बता दें कि स्वरा भास्कर ने हाल ही में सुखदेव पांसे के जरिए कंगना रनौत को “नाचने जाने वाली” कहने पर प्रतिक्रिया दी थी। सुखदेव पांसे को सबक सिखाने के साथ ही स्वरा ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के ट्वीट की भी कड़ी निंदा की है। स्वरा ने कंगना के एक आइटम नंबर का डांस वीडियो शेयर कर उन पर निशाना साधा है।
स्वरा की प्रतिक्रिया देख पंगा क्वीन कंगना रनौत ने एक बार फ़िर अपने तेवर दिखाए। स्वरा के ट्वीट का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने उन्हें बी ग्रेड की एक्ट्रेस बता दिया है। कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर के ट्वीट का जवाब देते हुए न्यूज़ पोर्टल की खबर को ट्वीट करते हुए लिखा “जब भी मैं ए लिस्टर एक्ट्रेर्स पर सवाल उठाती हूं, तब बी लिस्टर कलाकार सिपाही बनकर उनके बचाव में आ जाते हैं। आइटम नंबर एक ऐसा डांस नंबर है, जिसका फिल्म की कहानी से कोई लेना देना नहीं है। जिसमें महिलाओं के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग किया जाता है। यहां तक कि मैंने जब भी एक नटखट लड़की की भूमिका निभाई, तो मैंने सुनिश्चित किया कि यह महिला के लिए अपमानजनक ना हो।”
बता दे कि स्वरा भास्कर ने “रज्जो” फिल्म से कंगना के एक आइटम नंबर को शेयर करते हुए लिखा था “रज्जो फिल्म में आपका आइटम नंबर देख कर मजा आ गया। आप बहुत अच्छी परफॉर्मर और डांसर है। ऐसी चीजें और देखना चाहूंगी।”
कांग्रेस MLA सुखदेव पांसे ने कंगना को “नाचने गाने वाली” कहा था। जिसका जवाब देते हुए कंगना ने लिखा था “चाहे जो कोई भी हो, क्या वह जानता है कि मैं कोई दीपिका, कैटरीना, आलिया, नहीं हूं। मैं अपनी तरह की केवल इकलौती हूं जिसने आइटम नंबर करने से इनकार कर दिया, बड़े हीरो की फिल्में करने से इंकार कर दिया, जिसने पूरे बुलिवुडिया गैंग के पुरुषों महिलाओं को अपने खिलाफ कर दिया, मैं राजपूत महिला हूं, मैं हड्डियां तोड़ती हूं।” कंगना के इस ट्विट पर स्वरा लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रही है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)