कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म “थलाइवी” का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया। जिसकी फैंस और क्रिएटिव ने भी जमकर तारीफ की। हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि “थलाइवली” के ट्रेलर कि अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स ने भी सीक्रेट कॉल और मैसेज कर तारीफ की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मूवी माफिया के डर से यह बड़े स्टार्स मेरी फिल्मों की खुलकर तारीफ नहीं करते।”
कंगना रनोट ने यह पोस्ट स्क्रीन राइटर अनिरुद्ध गुहा के एक पोस्ट के जवाब में किया। अनिरुद्ध गुहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कंगना की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था “कंगना रनोट एक असाधारण, पीढ़ी में एक बार होने वाली एक्ट्रेस है।” इसके जवाब में कंगना ने लिखा “बॉलीवुड इतना शत्रुतापूर्ण है कि यहां पर मेरी तारीफ करना भी लोगों को मुश्किल में डाल सकता है। मुझे कई सीक्रेट कॉल और मैसेज आते हैं। अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स ने भी मेरी फिल्म थलाइवी के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है। लेकिन वह आलिया और दीपिका की फिल्मों की तरह मेरी फिल्मों की खुलकर तारीफ नहीं कर सकते। मूवी माफिया टेरर।“
कंगना ने एक और पोस्ट मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा “काश आर्ट से जुड़ी एक इंडस्ट्री ऑब्जेक्टिव रह पाती, जब भी आर्ट की बात होती। और पावर के खेल और राजनीति में ना शामिल होती, जब सिनेमा की बात आती। मेरे पोलिटिकल व्यूज़ और आध्यात्म मुझे बुली करने के लिए टारगेट नहीं बनाए जाने चाहिए। लेकिन वे ऐसा करते हैं तो जाहिर तौर पर मैं ही जीतूगीं।”
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)