महाराष्ट्र में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने 15 दिनों की पाबंदी लगा दी है। इस पाबंदी का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। सड़कों से ट्रैफिक गायब है। लेकिन सब्जी मंडियों में हर दिन की तरह भीड़ नजर आ रही है। कड़ी पाबंदी के बावजूद संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनोट ने महाराष्ट्र सरकार पर फिर निशाना साधा।
कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है “लॉकडाउन, यह महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसा लग रहा है।”कंगना रनोट द्वारा शेयर की गई तस्वीर में एक टूटा हुआ टीन शेड नजर आ रहा है। इसके तीनों और का हिस्सा खुला हुआ है। और सामने के दरवाजे पर कुंडी लगी हुई है। एक्ट्रेस की यह तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। 1 घंटों में इसे 1 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्रीट किया है। और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
बता दें कि कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच यह पंगा कोई नई बात नहीं है। एक्ट्रेस द्वारा मुंबई की तुलना पाकिस्तान से किए जाने के बाद में शिवसेना नेताओं के निशाने पर आ गई थी। इसके बाद बीएमसी की ओर से एक्ट्रेस के ऑफिस में की गई तोड़फोड़ का मामला। हाईकोर्ट ने इसको लेकर बीएमसी को फटकार भी लगाई थी इसके बाद एक्ट्रेस ने सीएम ठाकरे के लिए कहा था “आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा” इसके बाद भी ऐक्ट्रेस कई बार महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर रही है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)