कंगना रनोट पर उनकी अपकमिंग फिल्म “मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा” के लिए लेखक आशीष कौल ने कहानी चुराने का आरोप लगाया है। हालांकि, फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन ने इन आरोपों का खंडन किया है। एक इंटरव्यू में कमल जैन ने कहा,” मैं आशीष कॉल को जानता तक नहीं हूं। ना हीं मैंने उसकी किताब पढ़ी है।”
आगे कहते हुए कमल जैन ने कहा, “जिन महान वीर या वीरांगना की कहानी सन 1950 से पहले की है। उन पर कॉपीराइट की जरूरत नहीं होती है। झांसी की रानी पर हमने कहानी बनाई थी तो उस पर भी हमें कहीं से राइट्स की जरूरत नहीं पड़ी। धोनी की बायोपिक पर हमने राइट्स लिए, क्योंकि वह आज के दौर की कहानी है।”
जैन ने कहा,” दिद्दा पर हमने 1 महीने पहले ही दो बड़े राइटर्स से एक लार्जर दैन लाइफ कहानी लिखने को कह दिया है। उनके नाम भी हम बहुत जल्द अनाउंस कर रहे हैं। “एवेंजर्स”सीरीज में “ब्लैक पैंथर” की कहानी सबसे स्ट्रांग है। उसमें इंडियन माइथोलॉजी की भी झलक है। हम “दिद्दा”को “ब्लैक पैंथर”के स्केल से भी ऊंचा लेकर जाएंगे। बजट 80 करोड़ से ऊपर जा सकता है।
कश्मीरी पंडित आशीष कॉल का दावा है कि उनके साथ धोखा हुआ है।उन्होंने कश्मीर की वीरांगना दिद्दा पर किताब लिखी है। इसका विमोचन उन्होंने अमिताभ बच्चन के हाथों करवाया था। उनके अनुसार, इस विषय पर उनके अलावा किसी और ने किताब नहीं लिखी है। ऐसे में कोई और कैसे इस पर फिल्म बना सकता है।
कॉल ने बातचीत में बताया कि दिद्दा के बारे में मुझसे पहले सिर्फ कल्हण की राजतरंगिणी में वर्णन किया गया है। जहां उनके बारे में उल्टी सीधी चीजें लिखी हुई है। तथा महारानी को चरित्रहीन बताया गया है। लेकिन वास्तव में इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। इस बात को मेरी किताब में बताया गया है।
दिद्दा के राष्ट्रवादी चेहरे का किस्सा तो मेरी किताब की कहानी है। मेरी किताब में सबसे पहले जिक्र किया गया था कि दिद्दा ने मरने से पहले जो फौज खड़ी की थी। उसमें गजनबी की सेना को खदेड़ दिया था। इसी थीम पर अगर फिल्म बनती है तो राइट्स के लिए मैं कदम तो उठाऊंगा।
दूसरी बात कि मैंने पिछले साल सितंबर में कंगना की टीम को खुद मिलकर इन सब फैक्टर्स से अवगत कराया था। उसका उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया था। अब सीधा फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है। मैंने किताब स्क्रीनप्ले की शक्ल में लिखी थी। मेरी खुद कई फिल्म स्टूडियो उसके साथ बात चल रही थी। यह कहां का न्याय है।
गुरुवार को मकर सक्रांति के मौके पर कंगना रनोट ने “मणिकर्णिका”फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म का ऐलान “मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा” के नाम से किया था। वे यह फिल्म प्रोड्यूसर कमल जैन के साथ मिलकर बना रही हैं। जिन्होंने फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म में उन्हें बतौर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर्दे पर उतारा था।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)