कन्नड़ एक्ट्रेस शनाया काटवे को अपने ही भाई के मर्डर के आरोप में हुगली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के अनुसार शनाया ने राकेश काटवे की हत्या कर उसकी लाश के टुकड़े अलग-अलग जगहों पर फेंके थे। इस मर्डर में चार और लोग आरोपी है। पुलिस ने बताया कि राकेश का कटा हुआ सिर देवरागुडीहल के जंगल में मिला था। जबकि शरीर के बाकी टुकड़े हुबली और गदग रोड पर मिले थे।
रिपोर्ट के मुताबिक धारवाड़ जिला पुलिस ने चार और संदिग्ध आरोपियों की पहचान उजागर की है। जिसमें नियाज अहमद कटिगार, तौफीक चन्नापुर, अल्ताफ मुल्ला और अमन गिरानीवाले के रूप में हुई है। राजेश की हत्या उनके ही घर में 9 अप्रैल के दिन हुई थी। जब शनाया अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने के लिए हुबली गई थी। आरोपियों ने गला दबाकर राकेश से जान ली थी। नियाज अहमद और बाकियों ने 1 दिन बाद लाश के टुकड़े किए और उन्हें शहर के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिए थे।
पुलिस ने शनाया को गुरुवार को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सनाया ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू राघवंका प्रभु द्वारा निर्देशित 2018 की फिल्म प्रेमम जीवनम अब से की थी। उसकी 2021की रिलीज में ओदूं घंटेया कथे शामिल है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)