वड़ोदरा के एक व्यापारी को इतना बड़ा घाटा लगा कि परिवार के 6 लोगों ने कोल्ड ड्रिंक में कीटनाशक मिलाकर और उसे पीकर जान देने का फैसला कर लिया। कीटनाशक पीने के बाद परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी तीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला गुजरात से वड़ोदरा का है। परिवार के मुखिया का सब कुछ बिक चुका था, उन्होंने आखिरी में पेट पालने के लिए अपनी मोपेड और फिर पोती की साइकिल ₹500 में बेच दी थी।
व्यापारी की सारी उम्मीदें टूट जाने के बाद एक साथ जान देने का फैसला कर लिया। जान गंवाने वालों में नरेंद्र सोनी (68), उनका 4 साल का पोता पार्थ और 17 साल की पोती रिया शामिल है। जबकि नरेंद्र की पत्नी दीप्ति, बेटा भाविन और बहू उर्वशी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब की हालत भी नाजुक बनी हुई है।
जानकारों के मुताबिक नरेंद्र सोनी इमिटेशन ज्वेलरी का व्यापार करते थे। कुछ सालों से लगातार घाटा होता गया तो प्लास्टिक का सामान बेचने लगे। फिर घाटा हुआ तो व्यापार में पूरी जमा पूंजी लगा दी,आखिरी में लाखों रुपए कर्ज ले लिया। इसका ब्याज चुकाने के लिए घर बेचना पड़ा। नरेंद्र सोनी पहले स्वाति सोसाइटी में आठ नंबर मकान के मालिक थे। उन्होंने 2 साल पहले मकान बेच दिया था और पड़ोस के मकान में किराए से रहने लगे। मकान बेचने से जो 25 लाख रुपए मिले थे उसमें से ज्यादातर रकम ब्याज चुकाने में खर्च हो गई। थोड़ा पैसा बचा था जिससे लॉकडाउन से लेकर अब तक घर का चल रहा था। उन्होंने कुछ दिन पड़ोसियों से उधार लेकर भी गुजारा किया। नरेंद्र का बेटा भाविन कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करता था, लेकिन इतनी कमाई नहीं हो पाती थी कि परिवार का पेट पाल सके। कर्ज के कारण परिवार की भुखमरी की नौबत आ गई थी, जिसके चलते उन्होंने परिवार समेत सुसाइड करने का कदम उठाया।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)