जयपुर – पिछले कुछ दिनों से गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर कर्नल किरोड़ी बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर समुदाय आंदोलन की राह पर है | इस बीच सरकार द्वारा आंदोलन खत्म कराने के लिए काफी प्रयास किए गए | सरकार द्वारा गुर्जरों के एक प्रतिनिधिमंडल से भी वार्ता कर समझौता किया गया पर अभी तक उसका कोई हल नहीं निकल पाया है | अब इस संदर्भ में कर्नल किरोड़ी बैंसला ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है | कर्नल ने कहा है कि वे सरकार को 12 घंटे का समय देते हैं या तो सरकार 12 घंटे में उनकी मांगे पूरी कर दें अन्यथा आंदोलन सीरियस हो जाएगा | इस बीच यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके द्वारा यह बयान इसलिए दिया गया है कि सरकार अब उनसे जल्दी ही बातचीत करने आए | विश्वस्त सूत्रों के अनुसार यह भी माना जा रहा है कि अब यदि 12 घंटे के भीतर कोई हल नहीं निकलता है तो गुर्जर आंदोलन उग्र होने की पूरी पूरी संभावना है | ऐसे में अब देखना यह है कि सरकार इस हेतु क्या सकारात्मक प्रयास करती है |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)